21 SEP 2025
Photo: Instagram @colorstv
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धुआंधार रहा. सलमान खान ने कुछ घरवालों को आईना दिखाया तो कुछ घरवालों की क्लास लगाई.
Photo: Instagram @colorstv
सलमान खान ने घर का कैप्टन बनने पर अभिषेक बजाज को बधाई दी. साथ ही उन्हें बताया कि घर में उनका कोई सच्चा दोस्त नहीं है, क्योंकि नॉमिनेशन में किसी ने अभिषेक को सेव नहीं किया था.
Photo: Instagram @humarabajaj24
अशनूर कौर, अभिषेक कुमार की बेस्ट फ्रेंड हैं. वो शो में हर टाइम अभिषेक के साथ नजर आती हैं. मगर उन्होंने भी अभिषेक को नॉमिनेशन से सेव नहीं किया.
Video: Social Media
वहीं, अभिषेक के कैप्टन बनने के बाद अशनूर ने कहा कि उन्होंने अभिषेक को कैप्टन बनाया है. ऐसे में सलमान ने अशनूर को फटकारा और अभिषेक को आईना दिखाया.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
सलमान ने अशनूर पर तंज सकते हुए कहा- अशनूर आप जैसे दोस्त सब को मिलें. आप एक सच्चा कनेक्शन बना रही हो, क्या आपको वाकई में ऐसा लगता है?
Photo: Instagram @colorstv
'जब बचाने के लिए दो नाम लिए तो आपने अभिषेक का नाम नहीं लिया.' सलमान की डांट सुन अशनूर के चेहरे की रंगत उड़ गई.
Video: Instagram @colorstv
अब वीकेंड का वार के बाद अभिषेक और अशनूर की दोस्ती में दरार आती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
Photo: Instagram @humarabajaj24