1 Nov 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. मगर गेम के अलावा वो अपने तलाक को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं.
Photo: Screengrab
दरअसल, अभिषेक का पत्नी आकांक्षा जिंदल संग तलाक हो चुका है. एक्टर की पत्नी ने उनपर शादी में धोखा देने का आरोप लगाया है.
Photo: Instagram @humarabajaj24
वहीं, दूसरी ओर अभिषेक की 21 साल की एक्ट्रेस अशनूर कौर संग नजदीकियां बढ़ रही हैं. दोनों के प्यार में होने के चर्चे हैं.
Photo: Instagram @humarabajaj24
अब अभिषेक की दोस्त और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने Zoom संग बातचीत में दोस्त अभिषेक के गेम और पर्सनल लाइफ पर बात की. दिव्या बोलीं- मैं अभिषेक को 12 सालों से जानती हूं. वो मेरी शादी में भी मौजूद था.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
अभिषेक की पास्ट लाइफ को लेकर दिव्या बोलीं- डर तो जायज है. मैंने भी उसकी शादी अटेंड की थी. मुझे लगता है कि वो इस लिए डर रहा है, क्योंकि वो अपने अतीत को वापस अपनी जिंदगी में नहीं चाहता है.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
वो लाइफ में आगे बढ़ चुका है. उसके पास्ट को फिर से कुरेदना ठीक नहीं है.
Photo: Instagram @humarabajaj24
तलाक के बाद उसकी लाइफ में बहुत बदलाव आए हैं. उसकी पर्सनैलिटी काफी बेहतर हुई है. उसने कई अच्छी चीजें की हैं. अब वो पुराने आरोपों को दोबारा से खुदपर नहीं लगाना चाहता.
Photo: Screengrab
अभिषेक की एक्स वाइफ के चीटिंग के आरोपों पर दिव्या बोलीं- हसबैंड-वाइफ के बीच जो भी हुआ है आप उसका ये पता नहीं लगा सकते कि कौन सही है और कौन गलत?
Photo: Instagram @humarabajaj24
हर साइड की अलग स्टोरी होती है. मैंने अभिषेक को कभी किसी महिला की बेइज्जती करते या किसी को अप्रोच करते हुए नहीं देखा. वो हमेशा केयरिंग रहा है.
Photo: Instagram @humarabajaj24