तलाकशुदा हैं अभिषेक बजाज, कौन थीं पत्नी? 8 साल पहले हुई थी शादी, खुद को बता रहे बैचलर

1 SEPT 2025

Photo: YT India Forum Screengrab

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बवाल मचा हुआ है.

क्या है अभिषेक का रिलेशनशिप स्टेटस?

Photo: Instagram @humarabajaj24

दरअसल, अभिषेक खुद को बैचलर बताते हैं, जबकि 2017 में उनकी शादी हो चुकी है. उन्होंने अपने चाइल्डहुड लव आकांक्षा जिंदल से लव मैरिज की थी. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

लेकिन इनके सोशल मीडिया पर अब शादी की कोई तस्वीरें नहीं हैं. माना जा रहा है कि अभिषेक-आकांक्षा का तलाक हो चुका है, इसलिए एक्टर खुद को सिंगल बताते हैं.

Photo: Instagram @humarabajaj24

अभिषेक-आकांक्षा दोनों में से किसी ने इस बारे में कभी कोई बात नहीं की है. इंडिया फोरम से बातचीत में अभिषेक ने खुद अपनी शादी कंफर्म की थी और पत्नी संग वैलेंटाइन भी सेलिब्रेट किया था.

Photo: YT India Forum Screengrab

अभिषेक ने अपने घर की भी झलक दिखाई थी, जहां कपल की शादी की तस्वीरों से दीवार सजी हुई थी. लेकिन फिर अचानक इनकी शादी में खटपट कब शुरू हुई, इस बारे में दोनों ने कभी बात नहीं की. 

Photo: YT India Forum Screengrab

अभिषेक की आकांक्षा से मुलाकात 2010 में एक पार्टी के दौरान हुई थी, दोनों ने लगभग 7 साल डेट करने के बाद शादी की थी. एक्टर ने पत्नी को यॉट पर प्रपोज किया था. 

Photo: YT India Forum Screengrab

अभिषेक की पत्नी आकांक्षा फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वो पेशे से कंपनी सेक्रेटरी और डिजिटल क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. 

Photo: Instagram @akankshajindal08

उनका फीड बोल्ड फोटोज से भरा हुआ है. मगर हैरानगी की बात ये है कि इस फीड में एक भी फोटो अभिषेक के साथ नहीं है.

Photo: Instagram @akankshajindal08

अब देखना तो दिलचस्प होगा कि बिग बॉस में अभिषेक बजाज के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी पर कोई सवाल उठता है या नहीं?

Photo: Instagram @humarabajaj24