तलाकशुदा अभिषेक पर लट्टू तान्या, अकेले में किया फ्लर्ट? सुनकर बौखलाईं, कहा- शक्ल देख

4 NOV 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या मित्तल को लेकर बिग बॉस में हंगामा मचा हुआ है. वीकेंड का वार में सभी तान्या पर बरसे, उन्होंने दोगुला और मैनिपुलेटिव कहा.

गुस्से से लाल हुईं तान्या

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

आने वाले एपिसोड में तान्या की शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज संग लड़ाई देखने को मिलेगी. अभिषेक ने तान्या पर गंभीर आरोप लगाया है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

सबसे पहले तो शहबाज ने तान्या पर हमला किया. उन्होंने तान्या की अच्छाई और सच्चाई की पोल खोली. उनके मुताबिक, वो अच्छी बनने का नाटक करती हैं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

सुशील बनती हैं ताकि अपनी इमेज अच्छी दिखा सकें. इसके बाद अभिषेक ने कहा कि तान्या उनके साथ फ्लर्ट करती हैं.

Photo: Screengrab

ये आरोप सुनकर तान्या आगबबूला हो गईं. अभिषेक ने कहा- ये अकेले में मेरे साथ फ्लर्ट करती है.

Photo: Screengrab

मैं भाव नहीं देता तो मुझे कहती है- अकेले में क्यों नहीं मिलता? तान्या ने अभिषेक पर भड़कते हुए कहा- फालतू के गलत नेरेटिव मत फैला.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

मुझे तुझसे फ्लर्ट करने की जरूरत नहीं है. तू पहले अपनी शक्ल देख. तू मेरे टाइप का नहीं है. इस दौरान तान्या के किसी दोस्त ने उनका साथ नहीं दिया.

Photo: Instagram @humarabajaj24

नीलम गिरी, फरहाना और अमाल मलिक एकदम चुप दिखे. अमाल हंस रहे थे. वहीं अशनूर कौर ने कहा कि तान्या सिम्पेथी कार्ड खेलती हैं.

Photo: Screengrab