05 July 2025
Credit: @bachchan, @aishwaryaraibachchan_arb
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. उनकी जोड़ी फैंस के दिल के बेहद करीब है. उनके रिश्तों को लेकर चाहे दुनिया कुछ भी कहती रहे.
लेकिन फैंस उन्हें प्यार देने से पीछे नहीं हटते हैं. अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बावजूद, उन्होंने कपल को काफी सपोर्ट किया. दोनों की लव स्टोरी के भी खूब चर्चे रहे.
मगर उनकी पहली मुलाकात कब, कहां और कैसे हुई, ये फैंस जानना चाहेंगे. हाल ही में अभिषेक ने ऐश्वर्या संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. एक्टर ने बताया कि वो उस दौरान एक्टिंग नहीं कर रहे थे.
नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में अभिषेक ने बताया, 'मैं अपने पिता की फिल्म मृत्युदाता की रेकी करने मेहुल कुमार के साथ स्विट्जरलैंड गया था. मुझे मेरी मां ने भेजा था क्योंकि मैं वहीं बड़ा हुआ था.'
'मैं वहां बोर्डिंग स्कूल में पढ़ा तो इसलिए उन्हें लगा कि मैं लोकल्स को बेहतर तरह से जानता हूं. मेरी बॉबी देओल के साथ बहुत अच्छी दोस्ती थी. वो उस दौरान वहां अपनी फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रहे थे.'
'उनके साथ फिल्म में ऐश्वर्या भी थीं. जिस दिन हम रेकी करने निकले हुए थे, तभी मैं बॉबी की फिल्म के सेट पर उन्हें मिलने गया था. उस वक्त वहां ऐश्वर्या भी थीं जिन्हें मैं पहली बार सामने से मिला था.'
अभिषेक ने आगे बताया कि वो बॉबी देओल से सेट पर मिलने के बाद उनके साथ होटल में खाना खाने भी गए. इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या के साथ कुछ बातें भी की लेकिन एक्ट्रेस को कुछ समझ नहीं आया.
'बॉबी ने मुझसे कहा कि आप रात को हमारे होटल आएं, हम साथ डिनर करेंगे. मैं गया और हम सभी ने साथ में बैठकर डिनर किया और इस तरह मैं ऐश्वर्या से पहली बार मिला.'
'हालांकि कुछ वक्त के बाद ऐश्वर्या ने मुझे बताया कि उन्हें मेरी बातें समझ नहीं आईं क्योंकि मैं अपने ब्रिटिश स्कूल वाले एक्सेंट में बातें कर रहा था.' बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी.