21 Sep 2025
Photo: Instagram @bachchan
सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म की शूटिंग यूरोप के देश पोलैंड में हो रही है.
Photo: Yogen Shah
पिछले कुछ वक्त से 'किंग' के सेट से कई अपडेट्स सामने आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले शाहरुख का लुक सामने आया था जिसमें एक्टर के बाल सिल्वर कलर के थे. साथ ही हाथों में टैटू बना हुआ था.
Photo: Instagram @imsrk
इसके अलावा अरशद वारसी और 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा ने भी पोलैंड पहुंचकर अपनी फोटोज शेयर करके हिंट दिया था कि वो 'किंग' का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी शनिवार को पोस्ट किया था.
Photo: Instagram @verma.abhay_, @arshad_warsi
उन्होंने शाहरुख का हाथ थामकर फोटो शेयर करके कंफर्म किया था कि वो 'किंग' का हिस्सा हैं और फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. अब फिल्म के मेन विलन अभिषेक बच्चन से जुड़ी एक ताजा अपडेट सामने आई है.
Photo: Instagram @deepikapadukone
अभिषेक पोलैंड में किंग की शूटिंग के दौरान अपनी एक फैन से मिले थे. उन्होंने उनके साथ एक फोटो क्लिक की जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक्टर का अनोखा लुक नजर आ रहा है.
Photo: Instagram @majkazawadzak
अभिषेक हाल्फ शेव हेयरस्टाइल में नजर आए हैं. इसी के साथ उन्होंने सॉल्ट-पेपर लुक बियर्ड भी रखी है. ये पहला मौका है जब एक्टर का 'किंग' से लुक सामने आया है.
Photo: Instagram @majkazawadzak
शाहरुख खान अपनी फिल्म 'किंग' से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट फैंस के लिए सीक्रेट रखे हुए हैं. ऐसे में अभिषेक का लुक वायरल होना फैंस के लिए बहुत बड़ी अपडेट में से एक है.
Photo: Instagram @imsrk
बात करें 'किंग' की, तो इसमें रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला समेत कई स्टार्स शामिल हैं. ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं, जो इससे पहले 'पठान' में भी शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं.
Photo: Instagram @imsrk