पापा संग आराध्या ने मैच किए डांस स्टेप्स, अभिषेक ने दी Kiss, फिदा फैंस

20 अगस्त 2023

Photos: Instagram

अभिषेक बच्चन का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जहां वो स्टेज से उतरकर अपनी फैमिली संग डांस करते दिख रहे हैं. 

ऐश्वर्या ने भी दिया साथ

फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. हर कोई इस फैमिली की बॉन्डिंग पर फिदा हो रहा है. 

इस वीडियो में अभिषेक अपनी दसवीं फिल्म के गाने 'मचा मचा' पर नाचते हुए स्टेज से उतरकर आते हैं. 

फुल ऑन मस्ती में डांस करते अभिषेक के साथ फ्रंट रो में मम्मी ऐश्वर्या राय के साथ बैठीं बेटी आराध्या भी ग्रूव करती दिखीं. 

अभिषेक और बेटी आराध्या की जुगलबंदी देखते ही बन रही है. माहौल ऐसा बना कि पत्नी ऐश्वर्या भी साथ में बैठे-बैठे ही थिरकने लगती हैं.

इसके बाद अभिषेक आराध्या को फ्लाइंग किस देते हैं और बड़े ही प्यार से ऐश्वर्या को छूकर वापस स्टेज पर चले जाते हैं. 

ये मोमेंट देख फैंस भी खुशी से झूम रहे हैं. कमेंट कर हर कोई इनकी बॉन्डिंग की तारीफ कर रहा है. 

यूजर्स ने कहा- कितना प्यार है. क्यूट फैमिली, भगवान इनको आशीर्वाद दे. इन्हें किसी की नजर ना लगे. 

अभिषेक की हाल ही में घूमर फिल्म रिलीज हुई है. ऑडियन्स को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.

Read Next