मां जया संग झूमे अभिषेक, अवॉर्ड शो में लूटी महफिल, पत्नी-बेटी को याद कर हुए इमोशनल

13 OCT 2025

Photo: Instagram @bachchan

अभिषेक बच्चन को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजा गया. फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए उन्हें ये अवॉर्ड मिला.

बेस्ट एक्टर बने अभिषेक

Photo: Instagram @bachchanjrfc

अवॉर्ड पाने के बाद जूनियर बच्चन की खुशी का ठिकाना नहीं था. विनिंग स्पीच देते वक्त वो इमोशनल दिखे.  

Photo: Instagram @bachchan

एक्टर ने पत्नी और बेटी को याद किया. उन्होंने ऐश्वर्या-आराध्या का इस जर्नी में उनका सपोर्ट करने के लिए आभार जताया.

Photo: Instagram @bachchan

अवॉर्ड नाइट में अभिषेक के साथ उनकी मां जया बच्चन, बहन श्वेता बच्चन ने शिरकत की. बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या नजर नहीं आई थीं.

Photo: Instagram @yogenshah_s

अभिषेक ने अवॉर्ड नाइट में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दिया. उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने मां जया बच्चन संग डांस किया.

Photo: Social Media

एक्टर स्टेज से उतकर मां की सीट पर जाते हैं. बैकग्राउंड में जया की फिल्म 'अभिमान' का सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी बिंदिया रे' चल रहा है.

Photo: Instagram @bachchan

एक्टर मां का हाथ पकड़कर उन्हें सीट से उठाते हैं. फिर मां के साथ डांस करते हैं और मां को गले से लगाकर Kiss करते हैं.

Photo: Instagram @bachchan

इस दौरान स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिलती है. फैंस मां-बेटे के बॉन्ड को एडमायर कर रहे हैं.

Photo: Instagram @bachchan

कईयों ने अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या राय और आराध्या को मिस किया. उनके इवेंट से नदारद होने की वजह लोग कमेंट बॉक्स में पूछते दिखे.

Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb