13 OCT 2025
Photo: Instagram @bachchan
अभिषेक बच्चन को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजा गया. फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए उन्हें ये अवॉर्ड मिला.
Photo: Instagram @bachchanjrfc
अवॉर्ड पाने के बाद जूनियर बच्चन की खुशी का ठिकाना नहीं था. विनिंग स्पीच देते वक्त वो इमोशनल दिखे.
Photo: Instagram @bachchan
एक्टर ने पत्नी और बेटी को याद किया. उन्होंने ऐश्वर्या-आराध्या का इस जर्नी में उनका सपोर्ट करने के लिए आभार जताया.
Photo: Instagram @bachchan
अवॉर्ड नाइट में अभिषेक के साथ उनकी मां जया बच्चन, बहन श्वेता बच्चन ने शिरकत की. बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या नजर नहीं आई थीं.
Photo: Instagram @yogenshah_s
अभिषेक ने अवॉर्ड नाइट में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दिया. उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने मां जया बच्चन संग डांस किया.
Photo: Social Media
एक्टर स्टेज से उतकर मां की सीट पर जाते हैं. बैकग्राउंड में जया की फिल्म 'अभिमान' का सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी बिंदिया रे' चल रहा है.
Photo: Instagram @bachchan
एक्टर मां का हाथ पकड़कर उन्हें सीट से उठाते हैं. फिर मां के साथ डांस करते हैं और मां को गले से लगाकर Kiss करते हैं.
Photo: Instagram @bachchan
इस दौरान स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिलती है. फैंस मां-बेटे के बॉन्ड को एडमायर कर रहे हैं.
Photo: Instagram @bachchan
कईयों ने अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या राय और आराध्या को मिस किया. उनके इवेंट से नदारद होने की वजह लोग कमेंट बॉक्स में पूछते दिखे.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb