'बकवास बर्दाश्त नहीं', ऐश्वर्या से तलाक की अफवाह पर बोले अभिषेक, दी सख्त वार्निंग

13 Dec 2025

Photo: Instagram/@bachchan

पब्लिक की नजरों में रहना एक्टर्स की जिंदगी का बड़ा हिस्सा होता है. इसके चलते आप कई बार सुर्खियों में आते हैं. अभिषेक बच्चन के साथ ऐसा अक्सर होता है.

अभिषेक ने कही बड़ी बात

Photo: Instagram/@bachchan

हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपनी और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों पर बात की. उन्होंने इसकी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही एक्टर ने अफवाहें फैलाने वालों की आलोचना की.

Photo: Instagram/@bachchan

पीपिंग मून संग बातचीत में अभिषेक से तलाक की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया. एक्टर ने कहा, 'मुझे उन स्टोरीज के बारे में पता नहीं है, और मुझे इसके बारे में बात करने की जरूरत भी नहीं लगती.'

Photo: Instagram/@bachchan

'अगर आप सेलिब्रिटी हैं तो लोग हर चीज पर कयास लगाना चाहेंगे, और जो भी बकवास उन्होंने लिखी है वह झूठी है और किसी भी तथ्य पर आधारित नहीं है. यह दुर्भावनापूर्ण और गलत है.'

Photo: Instagram/@bachchan

उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रिश्ते की पड़ताल करने वालों को लताड़ लगाई और कहा, 'वे यह सब हमारी शादी से पहले से कर रहे हैं. पहले तो सवाल था कि हम कब शादी करेंगे. अब हम शादीशुदा हैं, तो वे तय करेंगे कि हम कब तलाक लेंगे.

Photo: Instagram/@bachchan

'यह सब बकवास है. मुझे उसकी सच्चाई पता है और उसे मेरी सच्चाई पता है. हम हमेशा एक बहुत खुशहाल और स्वस्थ परिवार के पास लौटते हैं, और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है.'

Photo: Instagram/@bachchan

अभिषेक ने सख्त लहजे में आगे कहा, 'मीडिया के प्रति पूरी विनम्रता और सम्मान के साथ, मुझे लगता है कि वे अक्सर गलतियां कर देते हैं. मुझे बचपन से यही सिखाया गया है कि मीडिया राष्ट्र की अंतरात्मा होती है.'

Photo: Instagram/@bachchan

'मेरे घर में यह बात हमेशा सुनने को मिलती रही है. जब मैं अखबार उठाता हूं तो मुझे उसमें लिखी बात पर विश्वास करना पड़ता है.'

Photo: Instagram/@bachchan

'मुझे नौकरी के दबाव की समझ है, लेकिन अगर आप सिर्फ खबर सबसे पहले ब्रेक करने की चिंता करते हैं और उसकी पुष्टि नहीं करते, तो आप वास्तव में क्या दर्शाते हैं?'

Photo: Instagram/@bachchan

मीडिया के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने अपने शब्दों को बिल्कुल नहीं घुमाया और कहा कि अगर कोई उनके परिवार के बारे में झूठी रिपोर्ट्स पब्लिश करता है तो उन्हें इसका जवाब उन्हें देना होगा. 

Photo: Instagram/@bachchan

'आखिरकार आपको यह समझना चाहिए कि आप किसी दूसरे इंसान के बारे में लिख रहे हैं. वह किसी का बच्चा, मां, पिता या पत्नी है.'

Photo: Instagram/@bachchan

'अगर आप मेरे परिवार के बारे में बात करेंगे तो आपको मुझसे सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह ऑफ-लिमिट्स है. यह शायद सख्त शब्द हो, लेकिन मैं अपने या अपने परिवार के बारे में कोई मनगढ़ंत बकवास बर्दाश्त नहीं करूंगा.'

Photo: Instagram/@bachchan