17 SEPT 2025
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें बीते दिनों लाइमलाइट में थीं. हालांकि कपल ने कभी इन बातों पर रिएक्ट नहीं किया.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
तलाक की अटकलों के बीच दोनों साथ दिखने लगे, इसके बाद उनकी शादीशुदा लाइफ ठीक चलने के कयास लगे. अब ऐड फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
प्रहलाद एक्ट्रेस को उनके मॉडलिंग के दिनों से जानते हैं. वो उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव हैं. वो उस सेम बिल्डिंग में रहते हैं जहां ऐश्वर्या की मां वृदां राय रहती हैं.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
उन्होंने अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं उनकी बिल्डिंग में रहता हूं. मुझे पता है वो वहां कितना समय बिताती हैं.
Photo: Instagram @adman.madman
''वो अपनी मां के घर आती हैं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है. वो बेटी को स्कूल छोड़ती और पिक करती हैं. इसके बीच का वक्त वो अपनी मां के घर बिताती हैं.''
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
''बेटी को स्कूल से लेने के बाद वो अपने घर निकल जाती हैं. मुझे पता है वो अपनी मां के कितनी करीब हैं. वो उन्हें लेकर बेहद चिंता करती हैं.''
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
रिपोर्ट्स थीं कि ऐश्वर्या सास जया बच्चन और ननद श्वेता नंदा संग खटपट की वजह से तलाक ले रही हैं. इसका सच भी प्रहलाद कक्कड़ ने बताया है.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
वो कहते हैं- तो क्या हुआ? वो घर की बहू हैं. अभी भी घर को चलाती हैं. मुझे पता है इसमें कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि मैं जानता हूं वो क्यों वहां पर (मां के घर) थीं.
Photo: Instagram @adman.madman
''लोग कहते हैं ऐश्वर्या अपनी शादी से भाग रही हैं और मां के साथ रहने लगी हैं. लेकिन सच ये है कि वो मां संग वक्त बिताने आती थीं. वो संडे को मां से मिलने नहीं आती थीं. कभी-कभी अभिषेक भी सास से मिलने आते थे.''
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
''अभी तक कपल ने तलाक की न्यूज पर रिएक्ट नहीं किया है. वो क्यों ही करेंगे. तुम भौंकते रहो. ऐश्वर्या ने हमेशा डिग्निटी मेंटेन की है. जर्नलिस्ट इसके लिए उनसे नफरत करते हैं.''
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb