'मेरी मां ने मुझे 12 साल तक बहुत ट्रॉमा दिया', क्यों बोले अभिषेक बच्चन?

9 SEPT 2025

Photo: Instagram @bachchan

अभिषेक बच्चन को हाल ही में मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. 

अभिषेक ने किया चूज

Photo: Yogen Shah

फिल्म निर्देशक शूजित सरकार ने बनाया है, जो अर्जुन सेन की जिंदगी और कैंसर से संघर्ष पर आधारित है. इसे खूब पसंद किया गया. 

Photo: Yogen Shah

अवॉर्ड मिलने के बाद एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन में से एक की चॉइस को लेकर सवाल किया गया. 

Photo: Instagram @bachchan

उनसे पूछा गया कि अमिताभ या जया में से किसी एक के साथ शॉपिंग और किसी एक के साथ खाना खाने जाना हो, तो वे क्या चुनेंगे?

Photo: Instagram @bachchan

अभिषेक ने जवाब में बताया कि कैसे मां के फैशन सेंस ने उन्हें 12 साल की उम्र तक ट्रॉमा में रखा. वो उनके साथ शॉपिंग तो नहीं करेंगे.

Photo: Instagram @bachchan

अभिषेक ने मजाकिया लहजे में कहा- मैं दोनों का इकलौता बेटा हूं. मेरी मां ने मुझे 12 साल तक बहुत ट्रॉमाटिक स्टाइल दिया था, इसलिए मैं कभी मां के साथ शॉपिंग नहीं जाता.

Photo: Yogen Shah

मुझे ये पसंद है कि मां बंगाली हैं, बंगाली खाना सबसे अच्छा होता है. इसलिए मैं खाना मां के साथ करना पसंद करूंगा और शॉपिंग पिता के साथ.

Photo: Instagram @bachchan