जुड़वां बेटियों-अर्धांगिनी को मशहूर एक्टर ने बताया 'सुंदरी', लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी PHOTO

16 Nov 2025

Photo: Instagram @ashukla09

मशहूर एक्टर अभिनव शुक्ला बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं. लेकिन जब भी कोई पोस्ट करते हैं काफी मीनिंगफुल करते हैं. 

अभिनव ने लुटाया प्यार

Photo: Instagram @ashukla09

इस बार अभिनव ने रुबीना दिलैक और दोनों जुड़वां बेटियों की तस्वीर शेयर की है जो मुंबई के बीच पर रेत से खेलती दिख रही हैं. 

Photo: Instagram @ashukla09

जो फोटो अभिनव ने शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि रुबीना अपनी बेटियों को रेत की बॉल्स बनाना सिखा रही हैं. 

Photo: Instagram @ashukla09

बेटियों ने मोनोकनी पहनी हुई है. वहीं, रुबीना ने बिकिनी पहनकर ऊपर से ओवरसाइज शर्ट पहनी हुई है. बालों में बन बनाया हुआ है.

Photo: Instagram @ashukla09

अभिनव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- मेरी तीन सुंदरियां, सबसे अच्छी लगती हैं. इसके साथ ही अभिनव ने एक सोने वाली इमोजी भी बनाई हुई है. 

Photo: Instagram @ashukla09

अभिनव और रुबीना को हाल ही में रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में देखा गया था. दोनों मुंबई में काम के सिलसिले में शिमला से ट्रैवल कर रहे थे.

Photo: Instagram @ashukla09

इसके बारे में रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों बेटियों की परवरिश उनकी मम्मी कर रही हैं. क्योंकि वो बेटियों को ग्राउंडेड बनाना चाहती हैं. 

Photo: Instagram @ashukla09