फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
27 दिसंबर 2022
मुंबई की सड़कों पर फटा जूता पहनकर घूम रहे अब्दु रोजिक
बिग बॉस 16 से निकलने के बाद अब्दु रोजिक मुंबई की सड़कों पर आ गए हैं.
अब्दु की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें उन्हें फटा जूता और मिट्टी में लिपटे कपड़ों को पहने देखा जा सकता है.
आखिर ऐसा क्या हो गया कि क्यूट अब्दु रोजिक मुंबई की सड़क पर इस हालत में नजर आ रहे हैं?
सीरियस होने की बात नहीं है वायरल हो रहीं तस्वीरें अब्दु के नए गाने की शूटिंग से हैं.
अब्दु का नया गाना प्यार जल्द ही रिलीज होने वाला है. ये गाना टूटे दिल के बारे में होगा.
इसी गाने की शूटिंग के लिए अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के घर से बाहर आए थे.
वैसे अब्दु की फोटोज को देखकर लग रहा है कि ये नया गाना बेहद इमोशनल होने वाला है.
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से अब्दु रोजिक काफी बिजी चल रहे हैं.
Heading 2
इन दिनों अब्दु का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें जॉनी लीवर के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है.
Heading 2
ये भी देखें
25 साल की एक्ट्रेस बनेगी दुल्हन, बॉयफ्रेंड ने बर्फीली वादियों में किया प्रपोज, हुई सगाई
अमिताभ से मिले सचिन तेंदुलकर,अक्षय ने सूर्या के साथ खेला मैच, स्टार्स में हुई क्या बात?
पवन सिंह के साथ रहना चाहती हैं ज्योति, बहन ने जीजा से लगाई गुहार, बोली- अपना लो...
अर्चना पूरन सिंह के हाथ में हुई ये गंभीर बीमारी, बेटे का खुलासा, बोला- पहले जैसी नॉर्मल...