25 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मुंबई में रेस्टोरेंट खोलेंगे अब्दू रोजिक, पैपराजी से बोले- बुरगिर खाने आना
अब्दू रोजिक खोलेंगे रेस्टोरेंट
बिग बॉस 16 में नजर आए तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक अब भारत में बसने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने एक बढ़िया ऐलान पैपराजी के सामने किया है.
छोटे भाईजान अब्दू रोजिक ने पैपराजी के सामने ऐलान किया है कि वो भारत में अपना रेस्टोरेंट खोलेंगे.
तीन फुट के अब्दू रोजिक को 24 फरवरी के दिन मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. उन्होंने यहां मौजूद पैपराजी से बात की.
अब्दू अपनी गाड़ी से बाहर निकले. पैपराजी के लिए पोज किया और बोले कि वो जल्द ही अपना रेस्टोरेंट भारत में खोलने वाले हैं.
अब्दू रोजिक ने कहा कि वो 6 मार्च को भारत वापस आ रहे हैं. वो अपना रेस्टोरेंट खोलेंगे तो सभी को वहां आना है.
अपने क्यूट अंदाज में अब्दू रोजिक ने पैपराजी से कहा कि आप सभी बुरगिर (बर्गर) खाने के लिए आना.
एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी ने अब्दू को बधाई दी और कहा कि वो जरूर सिंगर के रेस्टोरेंट आएंगे.
सिंगर अब्दू रोजिक को भारत और बॉलीवुड से खास लगाव है. यहां उनके कई फैंस भी हैं, जो उन्हें काफी पसंद करते हैं.
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ अब्दू रोजिक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की मस्ती अक्सर देखने मिलती है.
ये भी देखें
शादी टूटने का नहीं गम! एक्ट्रेस ने एक्स-हसबैंड संग कायम रखा रिश्ता, बोलीं- हम साथ...
दूसरी शादी के बाद पिता बनने वाला है प्रोड्यूसर, पत्नी संग शेयर की रोमांटिक फोटोज
आलिया को कार में छोड़कर इवेंट में पहुंचे रणबीर, यूजर्स बोले- यही है रिश्ते का सच?
गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग ब्रेकअप के बाद दर्द में वीर? लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- बुरा वक्त...