ABCD एक्ट्रेस ने खरीदा आलीशान घर, गृहप्रवेश पूजा की दिखाई झलक, पति से दूरी का मलाल

12 DEC 2025

Photo: Instagram @laurengottlieb

ABCD एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने मुंबई में लग्जूरियस घर खरीदा है. वो नए घर की मालकिन बन गई हैं.

लॉरेन ने खरीदा नया घर

Photo: Instagram @laurengottlieb

जून में लॉरेन ने बॉयफ्रेंड टोबियास जोनस संग शादी की थी. अब उन्होंने घर लिया है. अंधेरी स्थित घर में वो जल्द शिफ्ट होंगी.

Photo: Instagram @laurengottlieb

लॉरेन ने इंस्टा पर नए घर में हुए गृहप्रवेश की झलक दिखाई है. पूजा में एक्ट्रेस लाल सूट में सजी धजी दिखीं. फोटोज में लॉरेन के लग्जूरियस घर की झलक दिखती है.

Photo: Instagram @laurengottlieb

वो हंसते हुए पोज दे रही हैं. नए घर की खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखती है. लॉरेन ने नए घर को फूलों से सजाया है. अभी उनके घर का इंटीरियर वर्क होना बाकी है.

Photo: Instagram @laurengottlieb

सेलेब्स और फैंस ने नया घर खरीदने के लिए लॉरेन को ढेरों बधाई दी है. वो कैप्शन में लिखती हैं- फिर से मुंबई को घर कहने में खुशी महसूस हो रही है.

Photo: Instagram @laurengottlieb

इस बार, मैं गॉटलिब ही नहीं बल्कि जोनस बनकर भी घर में एंट्री कर रही हूं. एक खास चीज के दस्तक देने की ये बस शुरूआत है. वेलकम होम.

Photo: Instagram @laurengottlieb

मालूम हो, शादी के बाद लॉरेन ने लंदन में शिफ्ट होने का प्लान किया था. लेकिन मुंबई में काम के मौके मिलने के बाद उन्होंने फिर से मायानगरी लौटने का फैसला किया.

Photo: Instagram @laurengottlieb

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में लॉरेन ने बताया कि जिस दिन उन्हें मुंबई घर की चाबी मिली, उसी दिन पति को लंदन के नए घर की चाबी मिली.

Photo: Instagram @laurengottlieb

वो लंदन में वीएफएक्स के काम में बिजी हैं. वहीं लॉरेन मुंबई में सैटल होकर करियर को आगे ले जाएंगी. उनका कहना है मुंबई शिफ्ट होने के फैसले का पति ने वेलकम किया है.

Photo: Instagram @laurengottlieb