6 Oct 2025
Photo: Instagram @anusualanu
एक्ट्रेस अनु अग्रवाल रातोरात स्टार बन गई थीं, जब उनकी फिल्म 'आशिकी' आई थी. फैन्स इनकी अदाओं पर मर मिट रहे थे.
Photo: Instagram @anusualanu
जिस स्टारडम को पाने के लिए एक्टर्स सालों मेहनत करते हैं, अनु को वो एक ही रात में मिल गई थी. अपनी पहली ही फिल्म से वो दर्शकों की नजरों में छा गई थीं.
Photo: Instagram @anusualanu
बहुत सारे डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे, पर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. ग्लैमर वर्ल्ड से अनु दूर हो गई थीं.
Photo: Instagram @anusualanu
अनु का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्होंने शोबिज से दूर होने का कदम उठाया. अनु फिर से सालों बाद इंडस्ट्री में वापसी करना चाहती हैं.
Photo: Instagram @anusualanu
इंटरव्यूज और पॉडकास्ट के साथ अनु ने इवेंट्स में शामिल होना शुरू किया है. हाल ही में एक इवेंट में अनु आईं, लेकिन ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.
Photo: Instagram @anusualanu
दरअसल, अनु इवेंट में रेड और व्हाइट चेक मिनी ड्रेस पहनकर आई थीं. ऑफ शोल्डर उस ड्रेस के साथ अनु ने गोल्डन हाई हील्स कैरी की थीं.
Photo: Instagram @anusualanu
अनु पैप्स को पोज दे रही थीं कि यूजर्स की नजरें उनके एक्सप्रेशनंस पर पड़ी जो काफी अजीब लगे. अनु का एटीट्यूड यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया.
Photo: Instagram @anusualanu
एक यूजर ने लिखा- ये कितनी खराब दिख रही हैं, लेकिन खुद को हूर की परी समझ रही हैं. एक यूजर ने ड्रेस के लिए लिखा- इस उम्र में कुछ अच्छी ड्रेस ही पहन आती.
Photo: Instagram @anusualanu