30 Nov 2025
Photo: Instagram @officialrahulroy
आप सभी ने 1990 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' देखी होगी. उस फिल्म से बॉलीवुड को एक उभरता सितारा राहुल रॉय मिला, जिसने लोगों को अपना दीवाना बनाने पर मजबूर कर दिया.
Photo: Instagram @rahul_roy_fanpage
राहुल रॉय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दीवाने रहते थे. एक्टर ने अपने करियर में कई बुलंदियां हासिल कीं. मगर आज राहुल काम के लिए तरस गए हैं.
Photo: Instagram @officialrahulroy
कई सालों तक काम के लिए स्ट्रगल करने के बाद, राहुल ने 'बिग बॉस' के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया. दिलचस्प बात ये थी कि वो शो जीतने में कामयाब हुए. लेकिन उन्हें बिग बॉस जीतने का कोई फायदा नहीं मिला.
Photo: Instagram @officialrahulroy
उनका स्टारडम दोबारा चमकने में नाकामयाब रहा. बीच में वो बीमार भी पड़ गए थे, जिसके चलते वो कैमरा से काफी समय तक दूर रहे. अब काम की कमी के कारण एक्टर शादियों में गाने को मजबूर हैं.
Photo: Instagram @officialrahulroy
राहुल को हाल ही में बिहार की एक शादी में गाना गाते-बजाते देखा गया. वो अपनी हिट फिल्म 'आशिकी' का टाइटल ट्रैक गिटार के साथ गुनगुनाते नजर आए. उन्हें देखने पब्लिक भी वहां मौजूद थी.
Photo: Instagram @officialrahulroy
एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें हम उन्हें अपने गाने की लिप्सिंग करते देख सकते हैं. राहुल का हौसला वहां की जनता बढ़ाने की कोशिश करती दिखी.
Video: X @JyotiDevSpeaks
फैंस राहुल रॉय को ऐसी हालत में देखकर हैरान-परेशान हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि 90s का सुपरस्टार आज के समय में छोटी-मोटे फंक्शन्स में गाना गाने पर मजबूर हो गया है.
Photo: Screengrab