अर्चना पूरन सिंह की सक्सेस से नहीं जलते पति परमीत, बेटे ने किया खुलासा, बोले- वो एक टीम...

21 Sep 2025

Photo: Instagram @archanapuransingh

अर्चना पूरन सिंह पिछले काफी वक्त से अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वो अपने पूरे परिवार के साथ ढेर सारी मस्ती-मजाक करती हैं.

मां अर्चना पर बोले आर्यमन

Photo: Instagram @archanapuransingh

उनके दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान भी अपना टैलेंट फैंस को दिखाते रहते हैं. आर्यमन भी अब फुल टाइम व्लॉगर बन चुके हैं. वो यूट्यूब पर डेली व्लॉग्स डालकर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी सभी के साथ शेयर करते हैं.

Photo: Screengrab

हाल ही में आर्यमन ने अपने माता-पिता के रिश्तों पर बात की है. उनका कहना है कि पिता परमीत सेठी को कभी अर्चना की सक्सेस से तकलीफ नहीं हुई है, बल्कि उन्होंने हमेशा एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है.

Photo: Instagram @archanapuransingh

पिता परमीत पर बेटे आर्यमन ने लाइव हिंदुस्तान संग बातचीत में कहा, 'मेरे पापा को खुदपर इतना आत्मविश्वास है कि वो कभी भी किसी और की पॉपुलैरिटी से इनसिक्योर महसूस नहीं करेंगे.'

Photo: Instagram @archanapuransingh

मां अर्चना पर बेटे आर्यमन ने कहा, 'वो मेरी मां से बहुत प्यार करते हैं. अगर वो खुश होती हैं, तो पापा भी खुश होते हैं. मां को किसी सहारे की जरूरत नहीं, लेकिन उन्हें मालूम है कि अगर कभी जरूरत पड़ी, तो मेरे पापा उनके साथ खड़े रहेंगे.'

Photo: Instagram @archanapuransingh

'उनके बीच कोई पावर स्ट्रगल नहीं है. वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वो एक टीम की तरह हैं. अगर एक जीतता है, तो दूसरा अपने आप ही विजेता बन जाता है.' आर्यमन ने आगे बताया कि उनकी मां हमेशा अपने बच्चों के साथ रही हैं.

Photo: Instagram @archanapuransingh

उनके पेरेंट्स ने हमेशा उन्हें वक्त दिया है और अपने काम को भी उन्हीं के लिए कई बार छोड़ा है. आर्यमन बताते हैं कि उनकी मां अर्चना ने कई प्रोजेक्ट्स को मना किया है. पिता परमीत ने अपना प्रोडक्शन हाउस बच्चों की खातिर बंद किया.

Photo: Screengrab

बता दें कि आर्यमन सेठी अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे हैं. वो जल्द अपनी मंगेतर एक्ट्रेस योगिता बिहानी संग शादी भी करने वाले हैं. फिलहाल वो उनके साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.

Photo: Instagram @iyogitabihani