अनाया बांगड़ के जेंडर का मजाक बनाने पर ट्रोल हुआ यूट्यूबर, मांगी माफी

18 OCT 2025

PHOTO: Instagram @anayabangar

राइज एंड फॉल के पहले सीजन को उसका विनर मिल चुका है. अर्जुन बिजलानी ने शो की ट्रॉफी अपने की और यूट्यूबर आरुष भोला फर्स्ट रनरअप रहे.

आरुष भोला ने मांगी माफी

PHOTO: Instagram @aarushbhola17

शो में आरुष को हमेशा मस्ती-मजाक के मूड में देखा गया. वो अनाया बांगड़ के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.

PHOTO: Instagram @anayabangar

लेकिन कभी-कभी मस्ती-मजाक में वो अपनी हद पार करते दिखे. आरुष ने जेंडर चेंज के लिए अनाया का मजाक बनाया.

PHOTO: Instagram @anayabangar

आरुष कभी अनाया से पूछते कि वो मां बनेंगे या पापा. फिर कभी उनकी इनर और आउटर स्ट्रेंथ की खिल्ली उड़ाते. 

PHOTO: Instagram @anayabangar

अनाया भले ही आरुष की बातों को हंसी में टाल देती हैं. लेकिन बाहर उनके फैन्स ने यूट्यूबर को ट्रोल किया. शो खत्म होने के बाद आरुष ने अपनी गलती मानी.

PHOTO: Instagram @aarushbhola17

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब मुझे पता चल चुका है कि LGBTQ क्या होता है. पहले मैं सबको गे समझता था. लेकिन अब मुझे LGBTQ केे बारे में सब पता चल चुका है.

Video: Social Media 

वो कहते हैं कि मैंने कभी सीरियसली कोई बात नहीं बोली. मैं मजाक में कहता था जो कहता था. लेकिन हां अगर कुछ गलत बोला है, तो उसके लिए माफी.  

PHOTO: Instagram @anayabangar

 बता दें कि अनाया बांगड़ पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी हैं. वो पहले आर्यन बांगड़ के नाम से जानी जाती थीं, लेकिन जेंडर चेंज के बाद वो अनाया बन गईं. 

PHOTO: Instagram @anayabangar