फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
9 जनवरी 2023
फैंस जिसे समझे अक्षय कुमार के बेटे की गर्लफ्रेंड, वो निकली बहन
अक्षय कुमार के बेटे आरव का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मिस्ट्री गर्ल के साथ दिख रहे हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर हलचल मच गई हैं. यूजर्स जानना चाहते हैं कि ये लड़की कौन है?
हम बता दें कि ये लड़की कोई और नहीं बल्कि आरव भाटिया की कजिन सिस्टर है.
उनका नाम नाओमिका सरन है. नाओमिका, आरव की मौसी रिंकी खन्ना की बेटी है.
ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना और उनके पति समीर सरन की बेटी नाओमिका हैं.
18 साल की नाओमिका सरन की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं.
भाई के साथ नाओमिका का फोटो भी धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नाओमिका अपने पेरेंट्स के साथ लंदन में रहती हैं और कजिन्स के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
Heading 2
ये भी देखें
सलमान खान संग धोनी ने स्वैग से दिया पोज, पर पत्नी साक्षी ने लूट ली लाइमलाइट, Photos
4 बच्चों की नैनी संग करोड़पति यूट्यूबर का रोमांस, चौंके लोग, फैंस बोले- पत्नियां कहां हैं?
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos
एक जैसी हुडी पहने दिखाई दिए रश्मिका मंदाना-विजय, साथ मनाएंगे न्यू ईयर!