माथे पर बिंदी-चेहरे पर मुस्कान, सूट में छाई बच्चन परिवार की बेटी, आराध्या की सादगी पर फिदा फैंस 

1 Sept 2025

Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai

बच्चन परिवार की बेटी आराध्या बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. आराध्या की एक झलक पाने को फैंस बेकरार रहते हैं. 

सूट में छाईं आराध्या

Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai

बीती रात आराध्या बच्चन को मां ऐश्वर्या राय संग स्पॉट किया गया. आराध्या और ऐश्वर्या मुंबई के जीएसबी गणपति पंडाल में बाप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. 

Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai

मां-बेटी को साथ देखकर फैंस का दिन बन गया. इस दौरान आराध्या बच्चन की सादगी और उनके ट्रेडिशनल लुक ने फैंस का पूरा ध्यान खींच लिया.  

Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai

आराध्या बच्चन इस दौरान येलो कलर के सूट में दिखाई दीं. उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया. माथे पर बिंदी, ग्लॉसी लिप्स और ओपन हेयर में आराध्या बेहद प्यारी लगीं. 

Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai

आराध्या ने मुस्कुराते हुए पोज भी दिए. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. आराध्या के ग्रेस और एलीगेंस पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. 

Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai

फैंस आराध्या को ऐश्वर्या राय की परछाई बता रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर ऐश्वर्या भी व्हाइट सूट में गॉर्जियस लगीं. उनके अंदाज और खूबसूरती ने फैंस को क्रेजी कर दिया. 

Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai

वैसे कहना पड़ेगा, इंडियन हो या वेस्टर्न आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय हर लुक में स्टनिंग लगती हैं. हर उम्र के लोग उनके दीवाने हैं. आराध्या और ऐश्वर्या अपनी सादगी और ग्रेस हर किसी का दिल जीत लेती हैं. 

Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai