Viral Photo: पोती आराध्या संग अमिताभ बच्चन की सेल्फी, GF संग हार्दिक पंड्या का रोमांस

12 OCT 2025

Photo: Instagarm @aishwaryaraibachchan_arb

इंतजार खत्म हुआ...हम फिर लौट आए हैं आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर...आइए देखते हैं इस बार किन सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं...

देखें वायरल Photos

Photo: Instagarm @hardikpandya93

स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मॉडल माहिका शर्मा संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. हार्दिक ने माहिका संग रोमांटिक बीच वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

Photo: Instagarm @hardikpandya93

अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय ने बिग बी की खास फोटो शेयर की, जिसमें वो पोती आराध्या संग सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. अमिताभ-आराध्या की तस्वीर ने हर किसी का दिल जीत लिया.

Photo: Instagarm @aishwaryaraibachchan_arb

करवाचौथ पर न्यूलीमैरिड एक्ट्रेस हिना खान ने पति रॉकी संग खास फोटोज शेयर कीं, जिसमें रॉकी एक्ट्रेस संग रोमांटिक होते दिखे. दोनों एक दूजे की बांहों में दिखाई दिए. 

Photo: Instagarm @realhinakhan

वहीं, एक दूसरी तस्वीर में रॉकी ने पत्नी हिना खान के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. कपल की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. 

Photo: Instagarm @realhinakhan

प्रेग्नेंट परिणीति चोपड़ा ने भी करवा चौथ मनाया. हाथों में पिया राघव के नाम की मेहंदी लगाई. एक्ट्रेस ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग भी शेयर कीं. 

Photo: Instagarm @parineetichopra

बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान ने 6 अक्टूबर को एक्टर कृष पाठक संग दूसरी शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज की. सारा ने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी. 

Photo: Instagarm @ssarakhan