आंखों में काजल-ओपन हेयर, वेस्टर्न ड्रेस में छाईं आराध्या, बदला लुक देखकर सरप्राइज फैन्स

19 Dec 2025

PHOTO: Yogen Shah 

गुरुवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचीं. 

आराध्या का बदला लुक  

PHOTO: Yogen Shah 

एनुअल डे फंक्शन पर बच्चन फैमिली अपनी लाडली आराध्या बच्चन के लिए साथ नजर आई. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन, आराध्या को चीयर करने पहुंचे थे. 

PHOTO: Yogen Shah 

सोशल मीडिया पर बच्चन फैमिली की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में आराध्या स्कूल फंक्शन से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं.

PHOTO: Yogen Shah 

एनुअल डे पर आराध्या फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नजर आईं. वेस्टर्न ड्रेस के साथ आराध्या ने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर से अपना लुक कंप्लीट किया.

PHOTO: Yogen Shah 

आराध्या जैसे ही स्कूल फंक्शन से फ्री हुईं, ऐश्वर्या उन्हें कार में आराम से बैठाती दिखीं. कार के अंदर आराध्या किसी बात पर चहकती नजर आईं.

PHOTO: Screengrab 

आराध्या को पेरेंट्स के साथ खुश देखकर इनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहींं है. फैन्स का कहना है कि खूबसूरती में आराध्या अपनी मां पर गई हैं. 

PHOTO: Yogen Shah 

एक फैन ने लिखा कि कितनी प्यारी लग रही हैं. अन्य ने कहा कि ऐश्वर्या ने अपनी बेटी को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं. कई लोगों ने आराध्या के लुक को बेस्ट बताया. 

Video: Social Media