फैंस संग बिजी ऐश्वर्या, मां का इंतजार करती रहीं बेटी आराध्या, मासूमियत ने जीता दिल

30 SEP 2025

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय इन दिनों पेरिस में हैं. वो पेरिस फैशन वीक अटेंड करने वहां पहुंची हुई हैं.  

आराध्या ने जीता दिल

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

ऐश्वर्या हमेशा की तरह अपनी प्रिंसेस आराध्या बच्चन को भी साथ लेकर गई हैं. पेरिस से आराध्या और ऐश्वर्या के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

आराध्या ज्यादातर वीडियोज में मां के साथ साए की तरह नजर आ रही हैं. वो अपनी मां की सबसे बड़ी चीयरलीडर बनकर उन्हें सपोर्ट कर रही हैं. 

Video: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

आराध्या और ऐश्वर्या का अब एक नया वीडियो सामने आया है. ऐश्वर्या फैंस के बीच घिरी नजर आ रही हैं. वो अपने फैंस को ऑटोग्राफ देती दिखीं. 

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

इस दौरान आराध्या साइड खड़े होकर खामोशी से मां के फ्री होने का इंतजार करती दिखीं. आराध्या के इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं. फैंस उन्हें बेस्ट बेटी बता रहे हैं. 

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

आराध्या नो-मेकअप लुक में नजर आईं. ऑल ब्लैक आउटफिट में वो बेहद मासूम और प्यारी लग रही हैं. 

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

आराध्या का अब हेयरस्टाइल भी बदल गया है. वो साइड पार्टेड ओपन हेयर में दिखीं. उन्होंने बालों में ब्लैक हेयरबैंड भी लगाया हुआ है. बच्चन परिवार की बहू-बेटी की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

Video: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb