प्यार में मिला ऐसा दर्द, अब शादी नहीं करना चाहतीं आम्रपाली, बोलीं- तकलीफ क्यों...

29 OCT 2025

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं, वो 38 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि उनकी निरहुआ संग नजदीकियों की खूब चर्चा होती है. 

आम्रपाली नहीं करेंगी शादी

Photo: Instagram @aamrapali1101

लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वो शादी करने के मूड में नहीं हैं. आम्रपाली कहती हैं कि वो एक्ट्रेस बनने से पहले किसी को दिल से चाहती थीं, पर तब रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Photo: Instagram @aamrapali1101

शादी के सवाल पर फिल्मी अड्डा से आम्रपाली बोलीं- नहीं कर रही हूं, पूरे देश को बता दीजिए कि नहीं कर रही हूं. मैं खुश हूं आपको इससे तकलीफ है क्या?

Photo: Instagram @aamrapali1101

शादी एक ऐसा टॉपिक है, जिसे मुझे लगता है जल्दबाजी में तो कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि पार्टनर्स में आपसी समझ होना बहुत जरूरी है. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

ये पूरा जीवन साथ बिताने की बात है. ये कोई एक प्रोजेक्ट नहीं है कि ठीक नहीं बैठा तो अगली फिल्म साथ में नहीं करेंगे. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली कहती हैं- मेरे लिए तो शादी लाइफटाइम कमिटमेंट है. मैं उसमें कॉम्प्रोमाइज बिल्कुल नहीं करना चाहती हूं. तो जब भी मुझे कोई ऐसा मिलेगा जिसके साथ मुझे लगेगा कि तालमेल सही है...

Photo: Instagram @aamrapali1101

जिनके साथ मुझे ऐसा महसूस होगा कि मैं अपना जीवन बिता सकती हूं, तो मैं जरूर शादी कर लूंगी. अभी ऐसा कोई जीवन में है नहीं. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली ने आगे बताया कि मैं इंडस्ट्री में आने से पहले एक सीरियस रिलेशनशिप में रही थी, हम शादी करना चाहते थे लेकिन फिर बात नहीं बन पाई और हम जीवन में आगे बढ़ गए. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

उसके बाद मुझे कभी ऐसा लगा नहीं कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए, या कोई ऐसा इंसान जिससे मिलकर लगे कि ये शादी करने लायक है. 

Photo: Instagram @aamrapali1101