बुर्का पहन घूमीं आम्रपाली, अपनाया इस्लाम धर्म? विवाद पर तोड़ी चुप्पी- हां, है ऐसा...

28 OCT 2025

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन एक्ट्रेस का नाम भी विवादों से दूर नहीं रह पाया है. 

आम्रपाली का धर्म परिवर्तन?

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली को लेकर कहा गया था कि बीच में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था. गूगल सर्च करने पर उनकी बुर्का पहने कई तस्वीरें भी सामने आती हैं. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली ने अपनी इस कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ये कुबूल करते हुए कि तस्वीरें उनकी ही हैं, इसके पीछे का सच बताया है. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

फिल्म अड्डा से आम्रपाली ने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि- हां है ऐसा. लेकिन मैंने एक फिल्म थी- रोजा. इसमें मैंने मुस्लिम तलाकशुदा महिला का किरदार निभाया था. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

कैसे वो तलाक के बाद जमीनी स्तर से अपना जीवन वापस शुरू करती है. तो उसके लिए मैंने बहुत बुर्का वगैरह पहना था. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली बोलीं- उसी की फोटोज वगैरह खूब वायरल हो गई थी. तब लोगों को लगा कि मैंने इस्लाम धर्म अपना लिया है, लेकिन असल में वो फिल्म के लिए था.  

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से की थी. फिल्म में उनके साथ निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव थे, जिनके साथ उनका नाम आज भी जोड़ा जाता है.

Photo: Instagram @aamrapali1101