13 Sep 2025
Photo: Instagram @aamrapali1101, @singhakshara, @singhpawan999
भोजपुरी इंडस्ट्री की दो शानदार एक्ट्रेसेज आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह एक वक्त सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. उनका रिश्ता आपस में दो बहनों का था.
Photo: Facebook @Amrapali Dubey bhojpuri world
लेकिन आम्रपाली और अक्षरा की दोस्ती ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. उनके रिश्ते तब खराब हुए जब अक्षरा को छोड़कर पवन सिंह ने अचानक किसी और से शादी करने का फैसला किया.
Photo: Facebook @Bhojpuri XP
हाल ही में आम्रपाली दुबे ने उस वक्त को याद किया जब उनकी दोस्ती अक्षरा सिंह संग टूटी थी. एक्ट्रेस का कहना है कि वो हमेशा अक्षरा के लिए खड़ी रहीं, लेकिन अक्षरा ने कभी इसका एहसास नहीं किया.
Photo: Instagram @aamrapali1101
सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में आम्रपाली ने कहा, 'अक्षरा और मैं बहुत अच्छे दोस्त थे, हमारे बीच बहन का रिश्ता था. जिस दिन पवन सिंह जी किसी और लड़की से शादी कर रहे थे.'
Video: Instagram @aamrapali1101
'उस दिन जयमाला और शादी के बीच के समय में मैं उनसे कॉल पर बात कर रही थी. मैंने उनसे कहा था कि ये आप अक्षरा के साथ क्या कर रहे हैं? वो आपसे अंधों की तरह प्यार करती है, आप क्यों ऐसा कर रहे हैं?'
Photo: Instagram @aamrapali1101
'मैं उस वक्त अपनी बहन के लिए इंडस्ट्री के सुपरस्टार से लड़ रही थी. तब मेरे बारे में काफी कुछ बोला जा रहा था. लेकिन मैं तब भी अक्षरा के साथ खड़ी थी. उसके साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थी, ये दिखाने कि मुझे फर्क नहीं पड़ता है.'
Photo: Instagram @aamrapali1101
आम्रपाली आगे कहती हैं कि वो बिना ये सोचे कि उनके करियर के साथ क्या होगा, अक्षरा के साथ खड़ी रहीं. लेकिन जब अक्षरा ने मीडिया में ये कहा कि उनके साथ कभी कोई खड़ा नहीं रहा, तब उन्हें बहुत दुख पहुंचा.
Photo: Facebook @Amrapali Dubey
आम्रपाली बताती हैं कि उन्होंने अक्षरा के लिए पवन सिंह से लड़ाई करके अपना करियर दांव पर लगाया था. एक्ट्रेस पर भी अक्षरा को लेकर सवाल खड़े हुए. लेकिन अब वो दोनों सिर्फ कलीग हैं.
Photo: Instagram @aamrapali1101