फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
20 नवंबर 2022
40 की उम्र में एक्ट्रेस की ऐसी फिटनेस, देखकर इम्प्रेस हुए फैंस
आमना अक्सर अपनी सिजलिंग फोटोज से फैंस पर जादू चलाती हैं.
फैंस को हर दूसरे दिन उनका बोल्ड लुक देखने को मिल जाता है.
आमना ने अपनी एक्टिंग से घर घर में पहचान बनाई है.
आमना की फिटनेस हर दिन लोगों को नए फिटनेस गोल्स दे रही है.
आमना ने नए लुक में फोटो पोस्ट की है, जो उनके फैन्स की लिस्ट को और लंबी कर रहा है.
इन फोटोज में आमना ब्रालेट टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं.
समंदर के किनारे हाथों में हैट लिए, आंखो पर काला चश्मा लगाए आमना किलर पोज दे रही हैं.
लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस की अदाओं पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.
आमना की इन अदाओं से अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उनकी उम्र 40 साल है और वो एक बच्चे की मां हैं.
ये भी देखें
सफेद गाउन में दुल्हन बनीं नूपुर सेनन, 20 साल की 'धुरंधर' एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर
नई शादी में बेहाल करोड़पति यूट्यूबर की पत्नी, खोली पोल, फिर क्यों हो गई ट्रोल?
भीड़ में हाथ फैलाकर खाना मांगा करते थे पवन सिंह, यादकर भावुक हो उठे पावर स्टार
ऋतिक रोशन की बांहों में कोजी हुईं GF सबा, शेयर की रोमांटिक फोटोज, बोलीं- आप मेरा दिल...