21 Dec 2025
Photo: instagram @aamnasharifofficial
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आमना शरीफ सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में हिंदी रश संग बातचीत में आमना ने अपने उस बुरे वक्त के बारे में बताया, जब वो डिप्रेशन में चली गई थीं.
Photo: instagram @aamnasharifofficial
आमना ने कहा- मैंने अपनी मां को खो दिया था जब मेरा बेटा बहुत ही ज्यादा छोटा था. वो मेरी जिंदगी का बहुत बुरा वक्त था.
Photo: instagram @aamnasharifofficial
अबतक की मेरी जिंदगी का वो समय सबसे मुश्किलों भरा बीता. मेरी लाइफ का वो फेज मैं कभी हीं भूल पाऊंगी. मेरे लिए मेरी मां सबकुछ थीं.
Photo: instagram @aamnasharifofficial
मेरी वो दुनिया थीं. जब वो चली गईं तो मैं उसको एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी. मैं करीब 2 साल डिप्रेशन में थी. बहुत स्ट्रगल किया मैंने उस समय.
Photo: instagram @aamnasharifofficial
मेरे साथ कुछ लोग उस दौरान जुड़े रहे, जिन्होंने मेरी देखभाल की. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर मेरे साथ हो क्या रहा है.
Photo: instagram @aamnasharifofficial
मुझे पैनिक अटैक आने लगे. मुझे अस्पताल लेकर जाया जाता था एकदम. वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरा और मुश्किल भरा फेज था.
Photo: instagram @aamnasharifofficial
बता दें कि आमना अब पूरी तरह ठीक हैं, बेटे की परवरिश में बिजी चल रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आती हैं.
Photo: instagram @aamnasharifofficial