18 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: योगेन शाह
बेटी की सगाई में आमिर के लुक ने किया हैरान, एक्स वाइफ भी पहुंचीं
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने सगाई कर ली है. इसमें एक्टर का लुक देखने लायक था.
बढ़ी सफेद दाढ़ी वाले लुक में आमिर खान कूल नजर आ रहे थे.
आमिर खान के साथ यहां उनकी मां जीनत हुसैन भी नजर आईं.
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता यहां साड़ी पहने पहुंची थीं.
आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव और छोटा बेटा आजाद भी सेरेमनी में शामिल हुआ.
आमिर के अलावा एक और शख्स था जिसपर सभी का ध्यान गया.
वो थे आमिर खान के भांजे इमरान खान, जो कजिन की सगाई में डैशिंग लुक में आए थे.
इमरान खान ब्लू कलर के सूट और ग्रे पैंट पहने नजर आए.
आमिर खान की बहनें निखत और फरहत भी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं.
ये भी देखें
'जब कोई प्रोड्यूसर नहीं था...' एक्टर अक्षय खन्ना को मिला दोस्त का सपोर्ट
12 साल बड़ी-शादीशुदा सिंगर संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट...
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'