9 Oct 2025
Photo: Instagram @raodyness
फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर किरण राव काफी सिम्पल लाइफ जीती हैं. सिनेमा से परे भी एक जिंदगी जीती हैं जो बेटे आजाद के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आती है.
Photo: Instagram @raodyness
बहुत कम ऐसा देखा गया है कि किरण, बेटे आजाद के साथ फोटो शेयर करती हों. इस बार जो फोटो शेयर की है जो पहले और अब की है.
Photo: Instagram @raodyness
दोनों फोटोज में आजाद को देखा जा सकता है, लेकिन जो चीज नोटिस करने वाली है वो है उनकी हाइट. किरण ने कैप्शन में भी कुछ ऐसा ही हिंट दिया है.
Photo: Instagram @raodyness
किरण ने लिखा- चलो ठीक है, मैं मान चुकी हूं कि आजाद मेरे से हाइट में अब लंबा जा चुका है. उसको ये बात साबित करने के लिए मेरे बाल सीधे करने की अब जरूरत नहीं.
Photo: Instagram @raodyness
किरण ने जो दूसरी फोटो शेयर की है, उसमें आजाद की उम्र भी कम लग रही है. हालांकि, आज के समय में आजाद 13 साल के हैं.
Photo: Instagram @raodyness
पहले और अब की फोटोज देख फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि आजाद भी अपने बड़े भाई जुनैद खान पर गए हैं.
Photo: Instagram @raodyness
अक्सर ही देखा जाता रहा है कि किरण और आजाद की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों ही एक-दूसरे को काफी सपोर्ट भी करते हैं.
Photo: Instagram @raodyness