13 साल का है आजाद, हाइट में आमिर-किरण को छोड़ा पीछे, फैन्स बोले- बड़े भैया पर गया है

9 Oct 2025

Photo: Instagram @raodyness

फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर किरण राव काफी सिम्पल लाइफ जीती हैं. सिनेमा से परे भी एक जिंदगी जीती हैं जो बेटे आजाद के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आती है.

किरण ने शेयर की फोटो

Photo: Instagram @raodyness

बहुत कम ऐसा देखा गया है कि किरण, बेटे आजाद के साथ फोटो शेयर करती हों. इस बार जो फोटो शेयर की है जो पहले और अब की है. 

Photo: Instagram @raodyness

दोनों फोटोज में आजाद को देखा जा सकता है, लेकिन जो चीज नोटिस करने वाली है वो है उनकी हाइट. किरण ने कैप्शन में भी कुछ ऐसा ही हिंट दिया है. 

Photo: Instagram @raodyness

किरण ने लिखा- चलो ठीक है, मैं मान चुकी हूं कि आजाद मेरे से हाइट में अब लंबा जा चुका है. उसको ये बात साबित करने के लिए मेरे बाल सीधे करने की अब जरूरत नहीं.

Photo: Instagram @raodyness

किरण ने जो दूसरी फोटो शेयर की है, उसमें आजाद की उम्र भी कम लग रही है. हालांकि, आज के समय में आजाद 13 साल के हैं. 

Photo: Instagram @raodyness

पहले और अब की फोटोज देख फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि आजाद भी अपने बड़े भाई जुनैद खान पर गए हैं. 

Photo: Instagram @raodyness

अक्सर ही देखा जाता रहा है कि किरण और आजाद की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों ही एक-दूसरे को काफी सपोर्ट भी करते हैं. 

Photo: Instagram @raodyness