'आम‍िर ने ढूंढा IVF डॉक्टर, तब ज्वाला बनी थीं मां', पति ने बताया कैसे जुड़ा कनेक्शन

28 OCT 2025

Photo: Instagram @jwalagutta1

एक्टर विष्णु विशाल और बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा ने इसी साल अप्रैल में चौथी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. वो एक बेटी मीरा के पेरेंट्स भी हैं.

विष्णु ने की आमिर की तारीफ

Photo: Instagram @jwalagutta1

विष्णु का कहना है वो बेटी के दुनिया में आने के लिए आमिर खान के आभारी हैं. क्योंकि एक्टर ने ही उन्हें मुंबई में आईवीएफ डॉक्टर के बारे में बताया था.

Photo: Instagram @jwalagutta1

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विष्णु ने कहा- आज मेरी जिंदगी में जो भी है उसके लिए मैं आभारी हूं. मेरा पहले से एक बेटा था अब बेटी भी है.

Photo: Instagram @jwalagutta1

एक्टर ने बताया कि आमिर संग उनका प्रोफेशनल बॉन्ड था. फिर 2023 में जब आमिर की मां को चेन्नई में ट्रीटमेंट कराना था, तब आमिर ने विष्णु से मदद मांगी थी.

Photo: Instagram @jwalagutta1

इस दौरान उनकी दोस्ती हुई. विष्णु ने आमिर को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा बताया. उनके मुताबिक, पत्नी ज्वाला ने बच्चा होने की उम्मीद तोड़ दी थी.

Photo: Instagram @jwalagutta1

वे बच्चा गोद लेने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन तभी आमिर की एक हेल्प ने उनकी जिंदगी बदल दी. आमिर ने उनकी मुंबई में IVF के लिए डॉक्टर ढूंढ़ने में मदद की थी.

Photo: Instagram @jwalagutta1

विष्णु ने कहा-  जब ज्वाला प्रेग्नेंट हुई तो ये मोमेंट हमारे लिए काफी इमोशनल था. क्योंकि हमने पूरी उम्मीद छोड़ दी थी. आमिर ने हमारी जिंदगी में खुशियां भर दीं.

Photo: Instagram @jwalagutta1

आमिर ने ही ज्वाला-विष्णु की बेटी का नाम रखा था. वहीं विष्णु की बात करें तो ज्वाला उनकी दूसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी से उनका एक बेटा है.

Photo: Instagram @jwalagutta1