16 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ वक्त बिताने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में गौरी, आमिर को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचीं.
आमिर खान और गौरी स्प्रैट का नया वीडियो सामने आया है. गौरी बॉयफ्रेंड आमिर को लेने एयरपोर्ट पहुंची थीं. हालांकि उन्होंने पैपराजी के सामने पोज करने से बचते देखा गया.
गौरी स्प्रैट कार में आमिर को लेने आई थीं. उन्होंने बॉयफ्रेंड संग पोज नहीं किया, बल्कि गाड़ी में ही बैठी रहीं. एक्टर आए और गौरी ने सीट बदल ली.
आमिर खान के कार में बैठने के बाद भी गौरी कैमरा से नजरें चुराती रहीं. उन्होंने पैपराजी की ओर नहीं देखा. उन्हें देखकर लग रहा था कि वो असहज महसूस कर रही हैं.
दूसरी तरफ आमिर खान के एयरपोर्ट लुक पर सभी की नजरें थीं. उन्होंने कुर्ता और धोती पहनी हुई थी. कंधे पर स्लिंग बैग टांगे और हाथ में लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार के बारे में लिखी किताब लिये वो नजर आए.
आमिर खान ने कुछ वक्त पहले ही गौरी स्प्रैट संग अपने रिश्ते का ऐलान किया था. एक्टर बीते एक साल से गौरी को डेट कर रहे हैं. गौरी, आमिर के प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा हैं.
आमिर खान इससे पहले दो शादियां कर चुके हैं. उनकी पहली शादी रीना दत्ता और दूसरी किराव राव से हुई थी. दोनों से उनके तीन बच्चे हैं. आमिर का तलाक रीना और किरण से हो चुका है.