नुपुर की होने जा रही हैं आयरा, बेटी की शादी के लिए आमिर ने की खास तैयारी

3 Jan 2024

Credit: Instagram

3 जनवरी को आमिर खान की बेटी आयरा खान बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज करने जा रही हैं. आयरा की फैमिली ने उनकी शादी को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

आयरा-नुपुर होंगे एक 

आमिर की बहन निखत खान हेगड़े ने शादी से जुड़ी कुछ अपडेट्स दी हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को वो नुपुर के घर पर मेहंदी लेकर गई थीं. 

वो बताती हैं- हम नूपुर के घर मेहंदी ले गए थे. हमने मेहंदी सेरेमनी की. प्री-वेडिंग फंक्शन में हमने महाराष्ट्रीयन कपड़े पहने थे. एक बड़ी नथ के साथ नौवारी साड़ी भी पहनी. 

शादी की तैयारियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा- आज कैजुअल संगीत होगा. हम सभी ढोल पर गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. संगीत में हम ढोल बजाएंगे और शादी के गाने गाएंगे. 

'आमिर भी गाना सीख रहे हैं. पर शादी के लिए गाने लेडीज ही गाएंगी. शादी में शामिल होने के लिए बनारस, लखनऊ और दिल्ली से फैमिली के कई लोग आए हैं.' 

'रीना की साइड की फैमिली भी दिल्ली-पंजाब से शादी में शामिल होने के लिए आई है.' निखत ने ये भी क्लीयर कर दिया कि बुधवार को नुपुर और आयरा सिर्फ रजिस्टर्ड मैरिज कर रहे हैं. ना कि महाराष्ट्रीयन स्टाइल शादी हो रही है.

आयरा और नुपुर की शादी की तैयारियां जिस तरह से हो रही है. उससे तो यही पता चलता है कि इनकी शादी में काफी यादगार होने वाली है.

Read Next