बर्थडे पर रोमांटिक हुईं आमिर खान की बेटी आयरा, मंगेतर को किया Kiss

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 मई 2023

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने सोमवार, 8 मई को अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

रोमांटिक हुईं आयरा खान

आयरा को इस खास दिन कई दोस्तों, परिवार और फैंस से जन्मदिन की बधाई मिली.

हालांकि आयरा के स्पेशल डे को उनके मंगेतर नुपूर शिखरे ने अपनी विश से और खास बनाया.

नुपूर शिखरे ने आयरा खान संग क्यूट फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें विश किया.

मंगेतर का ये अंदाज आयरा को भी खूब पसंद आया. उन्होंने नुपूर के पोस्ट पर कमेंट किया, 'हम दोनों कितने क्यूट हैं.'

तस्वीरों में आयरा खान, नुपूर शिखरे को Kiss करती हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस की तारीफ मिल रही है.

नुपूर शिखरे और आयरा खान ने एक दूसरे को 2020 में डेट करना शुरू किया था. 2022 में दोनों ने सगाई की.

नुपूर एक फिटनेस एक्सपर्ट और ट्रेनर हैं. बताया जाता है कि वो आमिर खान और सुष्मिता सेन के ट्रेनर हुआ करते थे.

आयरा खान, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. फिल्मी पर्दे से आयरा दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं.

Read Next