27 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इम्तियाज अली की बेटी के लिए फंड मांग रहीं अनुराग कश्यप की बेटी, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
आलिया का करारा जवाब
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए ट्रोल हो गईं.
पोस्ट में आलिया डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली, जो उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं, उनके लिए फंड मांग रही थीं.
पोस्ट में आलिया डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली, जो उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं, उनके लिए फंड मांग रही थीं.
ताकी इस फंड में इकट्ठा हुए पैसों से इदा अपनी सीनियर थीसिस फिल्म बना सके.
लेकिन इस बात के लिए यूजर्स ने आलिया को ट्रोल कर दिया. यूजर ने लिखा- वाह! अमीर लोग पैसे मांग रहे हैं.
Heading 3
दूसरे यूजर ने कहा- पैसे मांग कौन रहा है, जो इम्तियाज अली की बेटी है. वो ही फिल्म प्रोड्यूस कर देंगे. ये कैसा बिहेवियर है.
आलिया को यूजर्स के कमेंट बिल्कुल अच्छे नहीं लगे. उन्होंने उन कमेंट्स का सटीक जवाब दिया.
उन्होंने लिखा- पहले तो ये बहुत कॉमन है फिल्म स्टूडेंट्स का अपनी स्कूल फिल्म के लिए फंड रेज करना. हर कोई ये करता है.
आलिया ने आगे कहा- लेकिन अगर उसके पापा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस कर दिया तो आप ही इसे नेपोटिज्म कहेंगे.
ये भी देखें
8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...
यश से पहले इन सेलेब्स ने तोड़े नियम, बिना झिझक दिए इंटीमेट सीन्स
44 की उम्र में दोबारा मां बनेगी एक्ट्रेस? फैंस को दिया हिंट, क्यों बोलीं- पति मारेंगे...
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी