17 OCT 2025
Photo: Instagram @singhpawan999.fp
शो राइज एंड फॉल के फिनाले में पवन सिंह ने आकर लाइमलाइट लूट ली. आकृति नेगी और धनश्री संग उन्होंने डांस किया.
Photo: Screengrab
पावर स्टार ने आकृति और धनश्री के साथ मिलकर एक परफॉर्मेंस दी. जहां पर दोनों हसीनाएं आपस में पवन सिंह को लेकर झगड़ती दिखीं.
Photo: Screengrab
आकृति पावर स्टार को धनश्री के साथ देख जलने लगती हैं. वो एक्टर को अपने पास बुलाकर शिकायत करती हैं. उन्हें शादी के लिए प्रपोज करती हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999.fp
आकृति ने कहा- राजा जी, पहले तो आप मुझे नदियों पार टुकुर टुकुर देखा करते थे. लेकिन अब तो आप हमसे नजरें ही नहीं मिलाते हैं. क्या हो गया है.
Photo: Screengrab
एक बार मेरी तरफ नजरें तो मिलाइएं और हमें बताइएं आप हमसे शादी करेंगे या नहीं. तभी गुस्से में धनश्री पवन सिंह को अपनी तरफ खींचती हैं.
Photo: Screengrab
वो आकृति पर तंज कसते हुए कहती हैं- ये शादी है, कोई आलू पूड़ी सब्जी नहीं, जो किसी को भी परोस दो. राजा जी बस हमारे हैं.
Photo: Screengrab
पवन सिंह संग आकृति और धनश्री का ये एक्ट लोगों को बेहद पसंद आया है. शो में दोनों के साथ पावर स्टार की अच्छी ट्यूनिंग दिखी.
Photo: Instagram @dhanashree9