1 JAN 2026
Photo: Instagram @aahanakumra
एक्ट्रेस अहाना कुमरा विदेश में नए साल का जश्न मना रही हैं. उन्होंने सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इंस्टा पर पोस्ट किया है.
Photo: Instagram @aahanakumra
अहाना ने इंस्टा पर बिकिनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. उनका ग्लैमरस अवतार इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि कड़कड़ाती ठंड में अहाना ने बिकिनी पहनी है.
Photo: Instagram @aahanakumra
जॉर्जिया में भारी बर्फबारी और ठंड के बीच अहाना ने बिकिनी पहन अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया है. पूल किनारे उनकी कातिलाना अदाएं देखने लायक हैं.
Photo: Instagram @aahanakumra
वो पूल में एंजॉय करते हुए पोज दे रही हैं. अहाना की डेयरिंग देख लोगों को फ्रीज होने का एहसास हो रहा है. लेकिन अहाना चिल मोड में हैं.
Photo: Instagram @aahanakumra
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- बर्फबारी हो रही है, भाप उठ रही है. हर दिन पूल बेबी हूं. 2025 में जो कभी न भूल पाने वाला प्यार, दोस्ती और जीत मिली उसके लिए ग्रेटफुल हूं.
Photo: Instagram @aahanakumra
2026 में इससे बड़ी, बोल्ड और ब्राइट चीजों के इंतजार में. चलो इसे जीतते हैं. अहाना दोस्तों संग विदेश में क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं.
Photo: Instagram @aahanakumra
एक्टर मियांग चांग ने लिखा- मुझे ये फोटोज देखकर जुकाम हो गया. सना आफरीन ने कहा- तुम्हें देखकर मैं फ्रीज हो रही हूं. एक यूजर ने पूछा- आपको ठंड कैसे नहीं लग रही है?
Photo: Instagram @aahanakumra
इससे पहले उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किए उनमें धुरंधर के एक्टर दानिश पंडोर भी दिखे. फैंस के बीच उनके डेट करने की चर्चा है.
Photo: Instagram @aahanakumra
जॉर्जिया वेकेशन पर दोनों साथ हैं. साथ में फोटो-वीडियो भी वे लगातार पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक अफेयर को कंफर्म नहीं किया है.
Photo: Instagram @aahanakumra