धनश्री संग हुआ झगड़ा, अहाना ने उठाए थे एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर सवाल? बोलीं- उनकी शादी...

13 Oct 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में एक्ट्रेस धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ एक हॉट टॉपिक की तरह सुर्खियों में रही है. कई बार उनके तलाक की चर्चाएं शो के दौरान हुई है.

धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री ने शो के दौरान अपने एक्स हसबैंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर बयान दिए हैं, जो हैरान करने वाले थे. एक्ट्रेस ने चहल पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने लगभग हर किसी से शो पर इस बारे में बात भी की है.

Photo: Instagram @dhanashree9

लेकिन एक वक्त शो में इसी बात को लेकर एक्ट्रेस अहाना कुमरा और धनश्री के बीच तगड़ी बहस भी छिड़ गई थी. जब ये बात सामने आई कि धनश्री की पर्सनल लाइफ पर अहाना ने कमेंट किया, तब एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगी थीं.

Photo: Screengrab

वहीं अहाना अचानक से विलेन बन गई थीं. अब अहाना ने धनश्री की पर्सनल लाइफ पर पूछे जाने सवाल पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें कभी धनश्री की पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी नहीं थी. 

Photo: Screengrab

बल्कि धनश्री खुद अपने तलाक पर बात करती रहती थीं. फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में अहाना ने कहा कि वो धनश्री को उनकी चहल संग शादी के कारण ही जानती हैं. उन्होंने कभी धनश्री की शादी पर बात नहीं की.

Photo: Instagram @aahanakumra

अहाना ने कहा, 'मैं एक ऐसे माहौल से आती हूं जहां एक औरत होने के नाते, मुझे लगता है कि शायद ये इंसान आगे बढ़ना चाहता है और अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करना चाहता है.'

Photo: Instagram @aahanakumra

'इसलिए मैंने कभी भी उनकी लाइफ के बारे में बात नहीं की. दरअसल, वो ही बार-बार इसका जिक्र करती रहीं, इसलिए मैं इस बारे में बात ही नहीं करना चाहती थी और मैंने उन्हें कभी कोई विक्टिम कार्ड वाला लेबल नहीं दिया.'

Photo: Instagram @yuzi_chahal23/dhanashree9