धनश्री के किरदार पर उठाए सवाल-निजी जिंदगी को शो में घसीटा, एक्ट्रेस को हुआ पछतावा, मांगी माफी

23 SEP 2025

Photo: Instagram @riseandfall_realitytv

अशनीर ग्रोवर का शो 'राइज एंड फॉल' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में धनश्री वर्मा के कंटेस्टेंट्स संग रिश्तों पर भी खूब चर्चा हो रही है. 

क्या बोलीं धनश्री?

Photo: Instagram @riseandfall_realitytv

शो में एक्ट्रेस आहना कुमरा ने धनश्री वर्मा के किरदार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि धनश्री शो में लड़कों को साथ लेकर चलती हैं. युजवेंद्र चहल संग उनके तलाक पर भी बातें की थीं. 

Photo: Instagram @riseandfall_realitytv

पर्सनल लाइफ को रियलिटी शो में घसीटे जाने पर धनश्री काफी उदास हो गई थीं. वो शो में फूट-फूटकर रोई थीं. उन्होंने कहा था कि वो आहना पर कभी भरोसा नहीं कर पाएंगी.

Video: Instagram @riseandfall_realitytv

 मगर अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में आहना अपनी गलतियों के लिए धनश्री से माफी मांगती नजर आईं. आहना बोलीं- मुझे माफ करो, मैं आपसे लड़ना नहीं चाहती. 

Photo: Instagram @riseandfall_realitytv

'मैं नहीं चाहती कि आप शो से निकलने के बाद मुझसे नफरत करो. मुझे माफ कर दो. मैं आपके साथ हूं.' आहना ने फिर धनश्री को गले भी लगाया.

Photo: Instagram @riseandfall_realitytv

'मगर धनश्री ने आहना की माफी को दिल से एक्सेप्ट नहीं किया. बाद में धनश्री बोलीं- ऐसा नहीं है कि आहना बात करेगी और मेरा नजरिया आहना को लेकर बदल जाएगा.' 

Video: Instagram @riseandfall_realitytv

'मुझे खुशी है मैंने उनसे बात की, क्योंकि अब मुझे यकीन हो गया है कि ये लड़की पागल है.' 

Photo: Instagram @riseandfall_realitytv

बता दें कि पवन सिंह के शो से निकलने के बाद अब धनश्री और अरबाज की दोस्ती चर्चा में है. वैसे आपको उनका गेम प्लान कैसा लग रहा है.  

Photo: Instagram @riseandfall_realitytv