एक्ट्रेस ने किए बोल्ड रोल्स, घरवालों ने रोका? बोलीं- गलत सही, कुछ नहीं होता

19 Nov 2025

Photo: Instagram @aaditipohankar

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'शी' में निभाए पुलिस ऑफिसर के किरदार के बाद अदिति पोहनकर ने दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.

एक्ट्रेस का खुलासा

Photo: Instagram @aaditipohankar

हाल ही में अदिति एक इंटरव्यू में नजर आईं. इसमें उन्होंने बताया कि जिस तरह के किरदार उन्होंने पर्दे पर निभाए हैं, अपनी मर्जी से निभाए हैं. 

Photo: Instagram @aaditipohankar

हालांकि, रिश्तेदारों, पेरेंट्स और दोस्तों ने उन्हें कहा कि वो बोल्ड किरदारों को पर्दे पर न निभाए, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी.

Photo: Instagram @aaditipohankar

अदिति ने हाल ही में filmygyan संग बातचीत में कहा- गलत सही, कुछ नहीं होता. कुछ भी नहीं होता. आपके हिसाब से सही-गलत, आप तय करो.

Photo: Instagram @aaditipohankar

मुझे कितने लोगों ने बोला कि इस तरह के किरदार पर्दे पर मत कर. तू तो ग्लैमरस भी नहीं दिखती है. तू बोल्ड भी नहीं नजर आती है.

Photo: Instagram @aaditipohankar

मैंने सभी को ये जवाब दिया कि तुम पागल हो गए हो. हालांकि, बहुत सारे लोगों के अंदर गट्स नहीं थे मुझे ये बोलने के, लेकिन उन्होंने  कहा. 

Photo: Instagram @aaditipohankar

मैंने सिर्फ उनकी बात सुनकर ये कहा कि मैं पहले से ही इन रोल्स को करने को लेकर हां बोल चुकी हूं, वो भी बिना स्क्रिप्ट पढ़े. 

Photo: Instagram @aaditipohankar