मर्यादा भूले अभिषेक, फरहाना को गोद में उठाने पर घिरे, घरवालों ने डांटा, पैर छूकर मांगी माफी

5 SPET 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt/humarabajaj24

बिग बॉस 19 में हंगामा जोरों पर है. बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ. जहां बिग बॉस का घर दंगल के अखाड़े में बदला हुआ दिखा.

बिग बॉस में हंगामा

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

कैप्टेंसी जीतने के लिए बशीर अली और अभिषेक बजाज के बीच मुकाबला होना था. टास्क जीतने की दोनों ने जी-जान से मेहनत की थी.

Photo: Instagram @humarabajaj24

टास्क गार्डन एरिया में हुआ. सभी घरवालों को कुर्सी पर बैठना था. अभिषेक और बशीर को ज्यादा से ज्यादा घरवालों की चेयर को अपनी रस्सी से बांधना था.

Photo: Screengrab

टास्क में अभिषेक थोड़ा एग्रेसिव होते दिखे. वो फरहाना की चेयर पर बंधी बशीर को रस्सी हटाने की कोशिश कर रहे थे. तभी बशीर अपना बचाव करने वहां आ गए.

Photo: Screengrab

इस दौरान अभिषेक कुर्सी से फरहाना को गोद में उठाकर नीचे रखते हैं, ताकि बशीर की हस्सी को हटाया जा सके. ये देख सभी घरवाले शॉक्ड रह जाते हैं.

Photo: Social Media

नेहल भड़कते हुए कहती हैं- ये अलाउड नहीं है. किसी लड़की को ऐसे चेयर से उठाना पागपलन है. आवेज, अमाल, कुनिका सदानंद भी अभिषेक की हरकत पर गुस्सा होते हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

सभी घरवाले अभिषेक को गलत करार देते हैं. फरहाना गुस्से में दोबारा चेयर पर बैठकर भड़कती हैं. उन्होंने अभिषेक से ऐसा फिर कभी ना करने को कहा.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना ने कहा- देखो ये क्या कर रहा है. मैं तुझे कुछ बोलती नहीं तो इसका मतलब ये नहीं तू कुछ भी कर सकता है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

मुझे मजबूर मत कर कि मैं तुझे अपना वो चेहरा दिखाऊं जो बिग बॉस में तू जिंदगी भर याद रखेगा. अभिषेक अपनी हरकत के लिए फरहाना से माफी मांगते हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

एक्टर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी. अभिषेक ने फरहाना के पैर छूकर माफी मांगी. टास्क खत्म होने के बाद भी अभिषेक ने उन्हें सॉरी कहा. देखना होगा, सलमान इस पर क्या कहते हैं.

Photo: Instagram @humarabajaj24