12 Nov 2025
PHOTO: Screengrab
12 नवंबर को धर्मेंद्र के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई. एक्टर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं.
PHOTO: Aaj Tak
बॉबी देओल बुधवार सुबह अपने पिता धर्मेंद्र को अस्पताल से घर लेने पहुंचें. जब से धर्मेंद्र हॉस्पिटल में एडमिट हुए, तब से उनके कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
PHOTO: Yogen Shah
एक ऐसा ही वीडियो सलमान खान संग भी सामने आया है. असल में धर्मेंद्र, सलमान खान के शो बिग बॉस में बतौर गेस्ट पहुंचे थे.
PHOTO: Aaj Tak
शो में सलमान ने धर्मेंद्र से कहा कि आपको अगले सीजन फिर आना है. धर्मेंद्र ने कहा कि मैं बिल्कुल आऊंगा. आपसे मोहब्बत है.
PHOTO: Screengrab
धर्मेंद्र ने बड़े प्यार से सलमान से कहा कि तू मेरा बेटा है. मेरा एक और बेटा है. तू मुझपर गया है. लव यू खुश रहो बेटे.
PHOTO: Screengrab
धर्मेंद्र और सलमान खान गहरा रिश्ता शेयर करते हैं. सलमान ये बात कई दफा कह चुके हैं कि हीमैन उनके लिए पिता सामान हैं.
PHOTO: Screengrab
धर्मेंद्र और सलमान की प्यार भरी बातचीत फैन्स का दिल जीत रही है. फैन्स का कहना है कि वो एक बार फिर दोनों को साथ देखना चाहते हैं.
Video: Social Media