फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
14 जनवरी 2023
46 करोड़ का मिस यूनिवर्स का क्राउन, जड़े हैं हीरे, नीलम, कौन है डिजाइनर
71वें मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन का ताज तैयार है. इस ताज को जल्द ही एक मॉडल अपने सिर पर सजाने वाली है.
हीरे-नीलम से जड़ा है ताज
फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad ने इस आलीशान और बेहद खूबसूरत ताज को डिजाइन किया है.
5.75 मिलियन डॉलर यानी लगभग 46 करोड़ रुपये की कीमत वाला ये ताज हीरे और नीलम से जड़ा है.
इस बेहद जबरदस्त ताज में पेयर शेप का बड़ा-सा नीलम लगा है, जिसके चारों तरफ हीरे हैं.
इस ताज को बनाने में 108.44 कैरेट का नीलम और 48.12 कैरेट के सफेद हीरों का इस्तेमाल किया गया है.
इस ताज में नीचे की तरफ लगे नीलम 45.14 कैरेट के हैं. ताज का डिजाइन महिलाओं की मुश्किलों और ताकत की तरफ इशारा करता है.
मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की मालकिन Anne Jakapong Jakrajutatip ने भी इस ताज की तारीफ की है.
71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फिनाले न्यू ऑरलियन्स में 14 जनवरी को होने वाला है.
Heading 2
यहां हरनाज संधु विजेता को ताज पहनाती नजर आएंगी.
Heading 2
ये भी देखें
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...
'ऋतिक की गर्लफ्रेंड' से बनी पहचान, 'द 50' शो से आजमाएंगी लक, चमकेगी सबा की किस्मत?