19 Sep 2025
Photo: Yogen Shah
70 साल की रेखा, हाल ही में शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी में आईं. काफी एन्जॉय भी किया. सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो वायरल भी हो रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
रेखा ने जब बर्थडे पार्टी में एंट्री ली थी तो उन्होंने ब्लैक टॉप पर शियर व्हाइट ओवरसाइज ओपन केप कैरी किया हुआ था. बालों को बांधकर एक स्कार्फ पहना था.
Photo: Yogen Shah
व्हाइट और ब्लैक लाइनिंग इस स्कार्फ को काफी अजीब ढंग से उन्होंने सिर के ऊपर बांधा हुआ था. ब्लैक कैट आई चश्मा लगाया हुआ था.
Photo: Yogen Shah
रेड लिपस्टिक और मेकअप के साथ रेखा ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था. बहुत कम ऐसा होता है, जब रेखा साड़ी की जगह वेस्टर्न लुक कैरी करती हैं.
Photo: Yogen Shah
वेस्टर्न लुक के साथ रेखा ने सिंदूर नहीं लगाया था जो फैन्स ने नोटिस भी किया. कुछ लोगों ने उनसे पूछा भी कि वो सिंदूर क्यों ही लगाती हैं.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि रेखा ज्यादातर बनारसी, सिल्क और चंदेरी साड़ी पहनती हैं. फुल तैयार होकर वो किसी भी फंक्शन में आती हैं. पर इस बार रेखा के ड्रेसिंग सेंस ने सबको नाराज किया.
Photo: Yogen Shah