25 Oct 2025
Photo: Instagram @anupampkher
70 साल के अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर ही फैन्स के साथ पर्सनल लाइफ अपडेट्स शेयर करते नजर आते हैं.
Photo: Instagram @anupampkher
इस बार अनुपम ने फैन्स के साथ खुद की एक शर्टलेस फोटो शेयर की है, जिसमें वो जिम में बाइसेप्स की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @anupampkher
अनुपम की ये फोटो पीछे से ली गई है. इसमें देखा जा सकता है कि उनके बाइसेप्स और शोल्डर्स काफी शेप में हैं. वो फैन्स को फिटनेस के लिए प्रेरणा देते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @anupampkher
अनुपम ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- 70 की उम्र में आप पोस्टर बॉय हो सकते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है.
Photo: Instagram @anupampkher
क्योंकि आप नहीं जानते कि आप कितने स्ट्रॉन्ग हैं. वो इसलिए क्योंकि आपके पास च्वॉइस स्ट्रॉन्ग बने रहने की ही है. इसके साथ अनुपम ने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
Photo: Instagram @anupampkher
जैसे ही अनुपम ने खुद की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, फैन्स उनकी तारीफ करने लगे. एक फैन ने लिखा- उम्र सिर्फ एक नंबर है.
Photo: Instagram @anupampkher
एक और फैन ने लिखा- आपने जो ट्रांसफॉर्मेशन किया है वो काफी अच्छा नजर आ रहा है. क्या ये सच में आप हैं, हैरानी हो रही है.
Photo: Instagram @anupampkher