22 June 2025
Credit: Neena Gupta
नीना गुप्ता ने कुछ दिन पहले ही अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ये सेलिब्रेट किया गया था.
इस दौरान नीना ने बिस्किट ब्रालेट पहनी थी. ऊपर से डीप नेक लॉन्ग गाउन कैरी किया था. नीना को रियल लाइफ में बोल्ड फैशन कैरी करना पसंद है.
नीना को इस उम्र में ब्रालेट पहनने को लेकर कई लोगों ने ट्रोल भी किया था, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया है. टाइम्स नाउ संग बातचीत में नीना ने कहा- घर पर मुझे ड्रेसअप करना पसंद है.
मैं अपने कपड़ों और जूलरी से बहुत प्यार करती हूं. अब जो मुझे रोल मिलते हैं वो तो गांव वाले रोल्स ही मिलते हैं तो मैं अपने कपड़े कहां पहनूं?
यहां तो मुझे पर्दे पर ऐसे सिम्पल कपड़े पहनने पड़ते हैं तो कहां दिखाऊं. मैं रोज सुबह उठती हूं और स्टाइलिंग करती हूं. मेरे रूम में जहां कपड़े हैं मैं वहां जाती हूं.
स्टाइलिंग करके, फोटो खींचकर के रख लेती हूं. और मुझे ये सब करना काफी पसंद है. देखा गया है कि कई बार नीना को उनकी बोल्ड फैश च्वॉइसेस के लिए दर्शक ट्रोल करते हैं.
पर नीना को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. नीना को शॉर्ट ड्रेसेस, बॉडीकॉन फिटेड गाउन्स पहनना बहुत अच्छा लगता है. वो भी बिना किसी की परवाह किए.