32 साल छोटी एक्ट्रेस की तस्वीर पर अनिल कपूर का कमेंट, ट्रोल्स बोले- बंद करो फ्लर्ट करना

4 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर 66 साल के होने के बावजूद काफी यंग और डैशिंग लगते हैं. 

अनिल हो रहे ट्रोल

पर आजकल अनिल अपने गुड लुक्स की वजह से नहीं, बल्कि भूमि पेडनेकर की फोटोज पर कॉमेंट करने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. 

34 साल की भूमि ने कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह ग्रे टॉप और ब्लैक जीन्स पहने नजर आईं. कैमरे में पोज देती दिखीं.

अनिल ने कॉमेंट कर लिखा- किसने तुम्हारी ये फोटोज ली हैं? तुम काफी कूल दिख रही हो. खूबसूरत और रिलैक्स्ड भी. 

बस फिर देर किस बात की थी. अनिल के कॉमेंट पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, एक्टर ट्रोल होने लगे. 

एक यूजर ने लिखा- अंकल अपनी उम्र देखो. किस तरह के कॉमेंट करते हो आप. 

एक यूजर ने लिखा कि इस तरह शादीशुदा होने के बावजूद, यंग एक्ट्रेसेस संग फ्लर्ट करना कहां तक सही है?

बता दें कि अनिल के कॉमेंट पर भूमि ने रिप्लाई करते हुए लिखा- सर, ये सब कमाल है वातावरण का, जिसकी वजह से मैं इतनी शानदार दिख पा रही हूं. 

बता दें कि अनिल कपूर अक्सर ही अपनी हरकतों की वजह से लाइमलाइट में आते रहते हैं. इस बार ट्रोलिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. 

Read Next