नानू बनकर बदली सुनील शेट्टी की जिंदगी, नातिन के लिए हुए इमोशनल, बोले- मैं बेबी को...

26 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर सुनील शेट्टी जब से नाना बने हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. वो अपनी नातिन संग ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. 

नातिन के लिए बोले सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने हाल ही में नातिन इवारा संग अपने बॉन्ड पर बात की. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि वो अपनी नातिन से ऑब्सेस्ड हैं और इवारा से बेपनाह प्यार करते हैं.

नातिन के लिए सुनील शेट्टी बोले- मैं बेबी इवारा से ऑब्सेस्ड हूं. मैं हर वक्त अपना फोन चेक करता रहता हूं और हर रोज घर जाता हूं.

सबसे एक्साइटिंग बात ये है कि इवारा और अथिया अब सेम बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले हैं. इसलिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.

मैं अपना वर्कआउट रूटीन भी बदल रहा हूं. मैं अब सारी चीजें सुबह 6.30 तक पूरी कर लेता हूं, ताकि मेरी नाना ड्यूटी शुरू हो सके, क्योंकि बाकी सभी लोग इस समय रेस्ट कर रहे होते हैं. 

सुनील शेट्टी ने आगे कहा- मैंने अपनी ट्रेनिंग भी चेंज कर दी है. मैं अब बेंडिंग, लिफ्टिंग पर फोकस कर रहा हूं, जो मुझे स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करेंगी, क्योंकि बेबी के साथ आपको बार-बार उठना-बैठना पड़ता है. 

लोगों को लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन बेबी इवारा के लिए मैंने अपनी ट्रेनिंग चेंज की है.

बता दें कि नाना बनने के बाद सुनील शेट्टी काफी ज्यादा बदल गए हैं. वो हर छोटी-बड़ी चीज पर ध्यान दे रहे हैं. बेबी इवारा पर प्यार लुटाने का वो कोई मौका नहीं छोड़ते.