4 JAN 2026
Photo: Instagram @archanapuransingh
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं. अर्चना अपने व्लॉग में परिवार संग अपनी जिंदगी की झलक दिखाती हैं.
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना इस समय अपने पूरे परिवार संग लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अर्चना के साथ उनके पति परमीत सेठी, दोनों बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड्स भी मौजूद हैं.
Photo: Instagram @archanapuransingh
लंदन में घूमते समय परमीत सेठी ने एक जोक सुनाया. मगर अर्चना को पति का जोक पसंद नहीं आया. अर्चना ने पति के टॉयलेट जोक पर उन्हें तलाक देने की धमकी दे डाली.
Photo: Instagram @archanapuransingh
पति के टॉयलेट जोक पर अर्चना बोलीं- इस बात पर डिवोर्स हो सकता है. मुझे लगता है कि इसपर तलाक लेने की इजाजत होगी.
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना ने आगे कहा कि उन्हें टॉयलेट जोक बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. परमीत फिर पत्नी को टीज करते हुए बोले- इसलिए मैं ये जोक सुना रहा हूं.
Photo: Instagram @archanapuransingh
हालांकि, ये सब अर्चना और परमीत ने मस्ती-मजाक में ही बोला. अर्चना और परमीत के मजाकिया अंदाज पर उनके परिवार की हंसी छूट गई.
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना और परमीत सेठी की बात करें तो दोनों ने 1992 में शादी रचाई थी. कपल की शादी को 33 साल हो गए हैं. उनके दो बेटे भी हैं. दोनों का रिश्ता आज भी अटूट है.
Photo: Instagram @archanapuransingh